वन्यजीवों के विलुप्त होने के कारण
वर्तमान में मानव के द्वारा ऐसे कारण उत्पन्न कर दिए गए हैं जिससे वन्य जीवों का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है मानव के अतिरिक्त कुछ प्राकृतिक कारण भी है जिससे वन्यजीव संकटग्रस्त है प्राकृतिक आवासों का नष्ट होना वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों के नष्ट होने के कारण है उनमें प्रमुख कारण निम्नलिखित प्रकार से है पहला जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि होने के फलस्वरूप मानव की आवश्यकता है बढ़ती है मानव ने आवाज कृषि उद्योग हेतु वन भूमि का उपयोग किया जिससे जीवन के प्राकृतिक आवास पर संकट उत्पन्न हो गया दूसरा बहुत बड़ी जल परियोजना जैसे भाखड़ा नांगल बांध परियोजना इत्यादि से वन भूमि पानी में डूबती गई जिससे वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास नष्ट होने लगे तीसरा जंगलों में खनन कार्य पर्यावरण प्रदूषण से उत्पन्न अमली वर्षा आदि से भी प्राकृतिक आवास नष्ट हुए चौथा समुद्रों में तेल टैंकरों से तेल का रिसाव समुद्री जीव के आवास को नष्ट कर रहा है पांचवा ग्रीनहाउस प्रभाव के कारण प्रति के आसपास वातावरण गर्म होता जा रहा है जिससे जय विविधता नष्ट हो रही है वन्यजीवों का अवैध शिकार प्रदूषण मानवता वन्यजीवों का संगत वन्य जीवो जीव...