तुलसीदास का जीवन परिचय

हिंदी साहित्य के सर्वश्रेष्ठ महाकवि तुलसीदास जी सगुण काव्यधारा में राम के उपासक थे गोस्वामी तुलसीदास का जन्म संवत् 1554 विक्रम ई  में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में राजापुर गांव में हुआ उनके पिता का नाम आत्माराम और माता का नाम हुलसी था। बाल्यावस्था में ही माता-पिता का देहांत हो जाने के कारण गुरु नरहरि दास ने उनका लालन-पालन किया श्री राम के प्रति अनन्य भक्ति ने रामचरित मानस जैसे दिव्य ग्रंथ की रचना के द्वारा करवाए राम चरित्र मानस के अतिरिक्त तुलसीदास जी की अन्य रचनाओं में विनय पत्रिका
गितावली दोहवली और जानकी मन्ग्ल हे इनकी भक्ति की सबसे प्रधान विशेषता उनकी सर्वाग पूर्णता है उसमें धर्म और ज्ञान का सुंदर समन्वय है उनके राम परम धर्म होते हुए भी तरसते थे उन्होंने पारिवारिक संबंधों के आदर्श चरित्र को हमारे सामने प्रस्तुत किया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणपति चंद्र भंडारी का जीवन परिचय जो एक लेखक थे

संस्कृति और राष्ट्रीयता

अच्छा मनुष्य